डायल 112 के दफ्तर में वर्दी में छलकाए जाम, निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Table of Contents
डायल 112 के दफ्तर में वर्दी में छलकाए जाम, निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई तो महकमे में हड़कंप मच गया। शामली जनपद में डायल 112 के कार्यालय को ही पुलिसकर्मियों ने शराब का अड्डा बना लिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है।
सोशल मीडिया पर तीन पुलिसकर्मियों का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो डायल 112 कार्यालय का बताया गया है। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक और दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया। इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह काे सौंपी है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों का शराब पीते वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हलचल मच गई। वहीं लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी वर्दी में और एक पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में बैठे हुए हैं और शराब का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान मेज पर बोतल व कुछ खाने का सामान भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो डायल 112 के कार्यालय में पुलिसकर्मियों का बताया जा रहा है।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया वायरल वीडियो की जांच कराई गई। वीडियो पुराना पाया गया है। इस प्रकरण में डायल 112 के निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार और मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है।