जीनियस वर्ल्ड पब्लिक विद्यालय राघोपुर में भव्य विज्ञान मेला का आयोजन
जीनियस वर्ल्ड पब्लिक विद्यालय राघोपुर में भव्य विज्ञान मेला का आयोजन
रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वी एम एच न्यूज
हरदोई। जीनियस वर्ल्ड पब्लिक विद्यालय राघोपुर में भव्य विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो रहा है। विद्यालय में बच्चों के द्वारा विज्ञान मेला लगाया गया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक हिमांचल एवं विनोद सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों को विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट तैयार कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि विशाल जायसवाल (समाजसेवी) रहे। अध्यक्षता प्रबंधक राजपाल सिंह ने संचालन संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया।
बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूजा द्विवेदी ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया।मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काट कर विज्ञान मेला का शुभारंभ किया गया।
अतिथियों द्वारा बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए बच्चों से उनके बारे में जानकारी लिया गया। बच्चों बखूबी अपना प्रदर्शन किया जिससे मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया।
विशाल जायसवाल ने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन शानदार है इनकी सोच वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखती है।ये बच्चे आगे चलकर विज्ञान के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।बच्चों को ऐसी प्रेरणा देकर कार्यक्रम तैयार करने वाले विज्ञान शिक्षक हिमाचल जी को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर संतोष सिंह ,सम्वेद सिंह, विवेक जी,रिया, क्षमा, सहित शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्कर से सड़क पर गिरे मासूम को बस ने कुचला, मौके पर मौत