जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की

जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की

जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की

चिकित्सा, पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि दुर्घटना के बाद 01 घंटे के अंदर घायलों की मद्द करे

रिपोर्ट रोहित यादव
वी एम एच न्यूज

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

जनपद मैनपुरी में विद्यालयों में अनफिट वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न हो, विद्यालय वाहनों में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जायें ओर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्कालिक मद्द पहुंचाने वालों को चिन्हित कर पुरस्कृत कराया जाये मैनपुरी मे 21 जनवरी, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चिकित्सा, पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि दुर्घटना के बाद 01 घंटे के अंदर घायलों की मद्द कर उन्हें चिकित्सालय पहंुचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके नाम ए.आर.टी.ओ. को उपलब्ध करायें जायें ताकि घायलों की मद्द करने वालों को पुरस्कृत किया जा सके। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग आपस में मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्य करें, ओवर स्पीड, बिना सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग किये वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो, उनका चालान कर जुर्माना वसूला जाये,

जनपद के किसी भी मुख्य मार्ग पर गढ्ढे न हों, मुख्य मार्गों के किनारे अभियान चलाकर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाये जायें, ओवर स्पीड रोकने हेतु नेशनल हाईवे, एक्सप्रेस-वे, मुख्य मार्गों पर स्पीड कैमरे स्थापित कराये जाएं।श्री सिंह ने कहा कि किसी भी विद्यालय में अनफिट वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न हो,

जिन विद्यालय संचालकों द्वारा वाहनों का फिटनेस नहीं कराया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी किया जाये, जानकारी करने पर पाया कि बालाजी ग्लोबल एकेडेमी द्वारा 05, बाबा जी ग्लोबल एकेडेमी, एस.के. साइटिंफिक पब्लिक इं.कॉ., शिक्षा सागर पब्लिक इं.कॉ., एस.बी.आर. वैश्य रेजीडेंशल एकेडेमी द्वारा 04-04, जे.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जगत सिंह ग्लोबल एकेडेमी, श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान सी.सै.स्कूल, सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल, राशि ग्लोबल स्कूल द्वारा 03-03 वाहनों की फिटनेस नहीं करायी गयी है, जिस पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल वाहनों की फिटनेस कराएं, किसी भी दशा में अनफिट वाहनों का संचालन छात्रों को लाने-ले जाने में न हो, सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के संचालकों से कहा कि अपने-अपने विद्यालय के वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र तत्काल ए.आर.टी.ओ. कार्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालयों के प्रबंधकों से कहा कि विद्यालयों में गठित रोड सेफ्टी क्लब नियमित रूप से यातायात नियमों का पालन करने के लिए छात्रों को जागरूक करें, विद्यालयों के रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों के साथ अन्य छात्र-छात्राओं का सहयोग लेकर उनके माध्यम से उनके परिजनों के साथ आमजन को भी यातायात नियमों का पालन करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय ईयर फोन, मोबाइल का प्रयोग न करने, वाहन को निश्चित गति पर ही चलाने के लिए प्रेरित कराया जाए।

उन्होंने यूपीडा, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की सीमा में स्पीड कैमरे स्थापित कराये जाएं, एनएचएआई, एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस का संचालन रहे, किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल पीड़ित को एंबुलेंस उपलब्ध हो सुनिश्चित किया जाए बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव ने बताया कि वर्ष 2022 में जनपद में 602 सड़क दुर्घटनाएं हुयीं, जिसमें 339 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी, जबकि 476 लोग घायल हुये, वर्ष 2023 में भी 602 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुंयी, जिसमें 341 व्यक्तियों को अपनी जान गवानी पड़ी, 417 व्यक्ति घायल हुये, 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक जनपद में 12 सड़क दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। उन्होने बताया कि जनपद में हेलमेट का प्रयोग किये बिना दुपहिया वाहन चलाने वाले 1290, बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चलाने वाले 403, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 69 व्यक्तियों का चालान किया गया, 129 ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गयी इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US