जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए कहा

Table of Contents
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए कहा
रिपोर्ट/ रोहित यादव वीएमएच न्यूज
जनपद मैनपुरी मे 05 फरवरी, 2024- क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतों के चयन हेतु क्षय रोग व ग्राम पंचायत विभाग के उच्चााधिकारियों के निर्देशानुसार संयुक्त रूप से जनपद में 02 टीमें सर्वे के सत्यापन हेतु भ्रमण कर रही हैं जोकि जनपद की कम से कम 20 ग्राम पंचायतों को क्षय रोग मुक्त घोषित करने की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति को प्रस्तुत करेंगी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार द्वारा जनपदीय समीक्षा के दौरान उक्त टीमों को प्रशिक्षण देते हुए उनको क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायत तय करने के निर्धारित मानकों के बारे में अवगत कराया।
टीम के सदस्यों में क्षय रोग यूनिट डा. गौरव अग्रवाल, डा. संजय अग्रवाल, डा. पी.के. गुप्ता, ए.डी.ओ. पंचायत जय कुमार सक्सैना, जिला कार्यक्रम समन्यक मोनिका यादव, जिला समन्वयक वाई.पी. सिंह, टी.बी.एच.आई.वी. कोर्डिनेटर विकास चन्द्र गुप्ता शामिल हैं, इसी क्रम में आज क्षय यूनिट भोगांव में टीम द्वारा सत्यापन किया गया जिसमें पदमपुर छूकोरिया, जैतुलपुर में मानक के अनुसार टीम ने सत्यापन किया, जिसमें वर्ष 2023 में कोई भी क्षय रोगी धनात्मक नहीं पाया गया, बाद में जो ग्राम पंचायत क्षय रोग मुक्त होगी, उसको पुरस्कृत, प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें
- पुलिस और आरएएफ के जबानों ने कसवा करहल में किया फ्लैग मार्च
- पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने निजी कार्यक्रम हुए शामिल
- काला गेहूं-कुपोषण मुक्त व आय वृद्धि का आधार के नवाचार के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की
- जनपद की सीमान्तर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 द.प्र.सं. लागू की जाती है
- माशूक अली वाइस ख्वाजगान का 51वा तीन दिवसीय सालाना उर्स धुमधाम एवं शानो-शौकत के साथ मनाया गया