जमीनी विवाद को लेकर भाभी तथा ससुर के साथ मिलकर पिता एवं सौतेली मां की हत्या
जमीनी विवाद को लेकर भाभी तथा ससुर के साथ मिलकर पिता एवं सौतेली मां की हत्या
इटावा-जमीनी विवाद को लेकर भाभी तथा ससुर के साथ मिलकर पिता एवं सौतेली मां की हत्या करने वाले पुत्र सहित कुल 03 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे मे गिरफ्तार किया गया कब्जे से आलाकत्ल ईंट एवं फावडा बरामद किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगला पूठ उद्धनपुरा थाना इकदिल में आशाराम पुत्र देवी दयाल व उसकी पत्नी बेबी की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी है, सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा जनपदीय फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । मृतक आशाराम की बहन की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 08/24 धारा 147/148/149/302/34 भादवि पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस एवं थाना इकदिल से टीमों का गठन किया गया ।
गिरफ्तारी संक्षिप्त विवरणः-
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम नगला पूठ उद्धनपुरा में दंपती की ह्त्या करने वाले अभियुक्त बिरारी पुल के पास खडे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा बिरारी पुल के पास से 01 महिला अभियुक्ता सहित कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
संवाददाता
अभिनंदन जैन और विमल जैन