Love 3

जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने

जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने
जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने

जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने

जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई। जनपद की कोतवाली पिहानी का पुलिस अधीक्षक हरदोई ने बुधवार को वार्षिक निरीक्षण किया जिसमे एसपी ने पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

एसपी के कोतवाली पहुंचने पर पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की उन्हें पुलिस कर्मियों पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने
जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने

साफ- सफाई का भी अवलोकन किया

एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात व थाना परिसर व बैरिक का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया।

image 95
जब एसपी पहुँच गए कोतवली का निरीक्षण करने

पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय

इसके बाद एसपी ने वहाँ पर मौजूद लोगों का परिचय लिया। एसपी साहब ने पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय के लिए बहुत जोर दिया उन्होंने सामजस्य मिला कर कार्य करने की बात कहीं।

3 बार की सांसद उषा वर्मा को सपा ने हरदोई से मैदान में उतारा

Thanks For Write US