जनता इण्टर कालेज बकेवर में साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया

अभिनन्दन जैन और विमल जैन
न्यूज़ वी.एम.एच

इटावा:- जनता इण्टर कालेज बकेवर में साइबर पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन ठगी/अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये छात्र- छात्राओं / एनसीसी कैडेट्स से संवाद कर उनको साइबर ठगी से बचाव के संबंध मे जानकारी दी गई। जिससे वह ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच सकें। जागरूकता अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा द्वारा छात्रो को जागरूक करते हुए बताया कि वह किसी भी अंजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव न करें। वीडियो कॉल उठाते समय सावधानी बरते। अनजान व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले वीडियो कॉल के सामने कभी भी अपना चेहरा कैमरे के सामने न लाए।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

ओटीपी और पासवर्ड किसी को न बताएं। केवाईसी के लिए कोई व्यक्ति आपको फोन करता है तो उसको ओटीपी, पैन नंबर और पासवर्ड न बताएं। अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह की सावधानी बरतने के साथ ही ऑनलाइन होने वाली ठगी से बच सकते हैं। इस दौरान बताया कि किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर संबंधित थाना/साइबर सेल इटावा, साइबर हेल्पलाइन 1930, cybercrime.gov.in अथवा UP COP एप्प पर शिकायत दर्ज करायें। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना तारिक खान एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा एनसीसी के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़िए।

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *