चोरों के हौसले बुलंद ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
Table of Contents
चोरों के हौसले बुलंद ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
चोरों के हौसले बुलंद ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई ।हरदोई जनपद के कस्बा मल्लावां के गांव तेंदुआ में लगातार हो रही चोरियों से गुस्साए ग्रामीणों ने मल्लावां – संडीला रोड पर तख्त रख कर करीब दो घंटे से जाम लगा विरोध प्रदर्शन में जुटे थे । ऐसे में पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी थी लेकिन ग्रामीणों जाम खोलने को तैयार नहीं थे। सी ओ के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोला।
चोर पकड़ने की कोशिश में संतोष घायल
बताते चले 24 फरवरी को तेंदुआ गांव में रामऔतार, नीतीश और रामचंन्द्र के घर से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए। ऐसे में रविवार की रात अज्ञात चोर राकेश के घर में चोरी करने की कोशिश में जुटे थे, तभी घर के लोग शोर शरावा सुनकर उठ गए। चोर पकड़ने की कोशिश में संतोष घायल हो गया था।
ग्रामीणों ने लगाया जाम
पुलिस की लापरवाही के चलते बराबर हो रही चोरियों से ग्रामीणों में काफ़ी नाराजगी बनी हुई है । कोतवाल निर्भय सिंह जाम की सूचना पर पहुंचे जहां ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों ने चोरियों के खुलासे की लिखित मांग और उच्च अधिकारियों को बुलाने को लेकर अड़े थे।
बमुश्किल खुलवाया जाम
समाचार लिखें जाने तक कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचा था और जाम के चलते वाहनों की लम्बी कतारे लग गई सी ओ सत्येंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को हटाया ।।लगभग 2 घंटे तक जाम लग रहा काफी लंबे वाहनों की लाइन लग गई।
Read This: पिनाहट में मजदूरी कर लौट रहे दलित पर दबंगों ने बोला जानलेवा हमला