चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल आखिर किसका है खौफ
चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल, आखिर किसका है खौफ
चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल

चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल, आखिर किसका है खौफ

चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल, आखिर किसका है खौफ [News VMH-New Delhi] लद्दाख में तनाव के बीच चीन लगातार अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा कर रहा है। चीन ने हाल में ही भारतीय सीमा से सटे शिनजियांग में अपने एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ लाइव फायर ड्रिल की है। इस दौरान चीन ने कई तरह के एयर डिफेंस और एंटी मिसाइल सिस्टम के साथ अभ्यास किया।

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इस अभ्यास का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक मिसाइल को लॉन्च होते हुए दिखाया गया है। यह मिसाइल चीनी एचक्यू-9 की तरह दिखाई दे रही है, हालांकि ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इसका नाम नहीं बताया है। माना जा रहा है कि चीन एलएसी के नजदीक भारत के राफेल लड़ाकू विमानों की गतिविधियों से परेशान है। भारत ने फ्रांस से खरीदे गए राफेल विमानों को हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हासिमारा एयरबेस पर तैनात किया है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi
चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल, आखिर किसका है खौफ
चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल

ग्लोबल टाइम्स ने क्या बताया

चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तर पश्चिम चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में काराकोरम पर्वत के बर्फीले पठार में, #PLA शिनजियांग सैन्य क्षेत्र की एक ब्रिगेड की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल बटालियन ने हाल ही में एक पूर्ण-तत्व वायु रक्षा और एंटी-मिसाइल लाइव-फायर अभ्यास किया।

“ग्लोबल टाइम्स ने इस अभ्यास का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। चीन ने 2020 में गलवान संघर्ष के बाद से ही भारत से लगी सीमा पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम को तैनात किया है। कई रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया है कि चीन ने रूस से खरीदे गए एस-400 सिस्टम को भी तिब्बत में तैनात किया है।

Read This: कश्मीर पे पाकिस्तान मुँह के बल, ईरानी राष्ट्रपति ने दी पटखनी

चीन के एचक्यू-9 कितना शक्तिशाली

चीन का एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम में लगी मिसाइलें 200 किलोमीटर की दूरी तक हवा में किसी भी टॉरगेट को नष्ट कर सकती हैं। चीन अपने इस एयर डिफेंस सिस्टम को अमेरिका के पैट्रियॉट और रूस के एस-300 डिफेंस सिस्टम के बराबर होने का दावा करता है।

इसमें एक्टिव रडार होमिंग सरफेस टू एयर मिसाइलें लगी होती हैं। एचक्यू-9 सिस्टम दुश्मन के एरियल टॉरगेट का पता लगाने के लिए HT-233 PESA रडार सिस्टम का उपयोग करता है। यह एयर डिफेंस सिस्टम मुख्य रूप से तीन टाइप में आता है। एचक्यू-9 में भी एस-300 सिस्टम के जैसे ही दो स्टेज वाली मिसाइलें लगी हुई हैं। यह मिसाइल 180 किलो के विस्फोटकों से लैस होती है।

चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल, आखिर किसका है खौफ
चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल

भारत के राफेल से क्यों परेशान है चीन

चीन शुरू से ही भारत के राफेल लड़ाकू विमान को लेकर परेशान है। राफेल लड़ाकू विमान ने दुनिया के कई युद्ध क्षेत्रों में अपनी कौशल का लोहा मनवाया है। यही कारण है कि दुनियाभर के देश राफेल को खरीदने के लिए फ्रांस के आगे लाइन लगाकर खड़े हैं। यह लड़ाकू विमान चीन के साथ युद्ध होने की स्थिति में लद्दाख के अग्रिम इलाकों में चीनी ठिकानों पर जबरदस्त हमला कर सकता है।

वहीं, चीन के पास इसकी काट के रूप में प्रचारित जे-20 विमान को लेकर दुनियाभर के विशेषज्ञ सवाल उठा चुके हैं। उनका मानना है कि जे-20 एक 4.5 पीढ़ी का विमान है। इस विमान को अब भी सिर्फ एक देश के वायु सेना द्वारा उड़ाया जा रहा है। अभी तक इस विमान ने एक बार भी विदेश में कोई अभ्यास नहीं किया है, युद्ध अनुभव तो दूर की बात है।

चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल, आखिर किसका है खौफ
चीन ने की एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों के साथ फायर ड्रिल

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *