चल पड़ी आगरा वालों की मेट्रो
Table of Contents
चल पड़ी आगरा वालों की मेट्रो
चल पड़ी आगरा वालों की मेट्रो [News VMH-Agra] आगरा में मेट्रो ने इतिहास रच दिया, आज बुधवार को आगरा में मेट्रो ट्रैक पर दौड़ने लगी, इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया गया, लगभग डेढ़ घंटे की पूजा अर्चना के बाद आगरा मेट्रो को ट्रैक पर दौड़ाया गया।
मोदी ने दिखाई हरी झंडी
आगरा मेट्रो को प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद आगरा मेट्रो का सफर चालू हो गया, प्रधानमंत्री इस समय कोलकाता में थे उन्होंने वहीँ से आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखा कर आगरा में चलने वाली पहली मेट्रो का विधिवत उद्घाटन किया।
योगी रहे मौजूद
आज जब आगरा मेट्रो की शुरआत हुई तब इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे, उनकी मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने मेट्रो का उद्घाटन किया। ताजमहल भूमिगत स्टेशन पर आगरा मेट्रो का मॉडल रखा गया है। इसमे मेट्रो का रूट और स्टेशन प्रदर्शित किया गया है। कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोगों ने इसे देखकर रूट की जानकारी ली।
मेट्रो के उद्घाटन पर बोले एसपी सिघ बघेल
मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन का फतेहपुर सीकरी, एत्मादपुर, खेरागढ़, फतेहाबाद तक विस्तार होना चाहिए। इससे गांव से रोजाना आने वाले लोगों को विशेष सुविधा होगी। उन्होंने एमजी रोड पर एलिवेटेड के बजाय भूमिगत स्टेशन बनाने की जरूरत बताई। कहा कि भले ही इसमें देर हो जाए। इसके लिए मुखमंत्री से मांग करेंगे।
Read This: DA Hike:15 मार्च से पहले होगी महंगाई भत्ते में वृद्धी की घोषणा