WhatsApp Image 2024 01 09 at 4.41.37 PM 1

गलन भरी ठण्ड ने किया जन जीवन अस्त व्यस्त: हरदोई

गलन भरी ठण्ड ने किया जान जीवन अस्त व्यस्त: हरदोई

गलन भरी ठण्ड ने किया जन जीवन अस्त व्यस्त: हरदोई

गलन भरी ठण्ड ने किया जन जीवन अस्त व्यस्त: हरदोई [News VMH-Hardoi, Arun Shukla] हरदोई । पिछले कई दिनों से  गलन पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में भी आग जलाकर ताप रहे हैं।  वहीं कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव ना जलने से  लोगों में आक्रोश व्याप्त है। रात के समय चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही, होमगार्ड भी ठंड से कप कपाया करते हैं। पूर्व सभासद गजेंद्र कुमार सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष से जनहित में कस्बे के मुख्य चौराहे पर, सुभाष पार्क में,राघोपुर रोड, बस अड्डे पर, चुंगी नंबर 1, चुंगी नंबर दो, स्टेशन रोड , रेलवे स्टेशन, गायत्री मंदिर के पास, बिना शीश मंदिर के पास वह पटेल पत्रकार के घर के पास निंबी तालाब हनुमान मंदिर के पास, मां देवी मंदिर के पास, दुर्गा मंदिर के पास अलाव जलवाये जाने की मांग की है।

बच्चे ऐसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी, रहेंगे कूल

Thanks For Write US