खरीद पर ग्राहकों को दी जायेगी 10 प्रतिशत की छूट
![खरीद पर ग्राहकों को दी जायेगी 10 प्रतिशत की छूट 2 खरीद पर ग्राहकों को दी जायेगी 10 प्रतिशत की छूट](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-15-at-8.47.29-PM.jpeg?resize=1024%2C575&ssl=1)
Table of Contents
खरीद पर ग्राहकों को दी जायेगी 10 प्रतिशत की छूट
![](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2023/12/ezgif.com-animated-gif-maker.gif?fit=600%2C200&ssl=1)
खरीद पर ग्राहकों को दी जायेगी 10 प्रतिशत की छूट [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा– एमएस कार एसेसरीज तकिया आजादनगर आनंदनगर स्थित का उद्घाटन मुहम्मद शफी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थितगण मान्यगणांे के बीच दुकान के प्रोपराइटर मो. सरफराज ने कहा कि हमारी दुकान पर सभी प्रकार के छोटे बड़े चार पहिया वाहनांे के सभी सामान उचित दर पर उपलब्ध रहेंगे। ग्राहकांे को सामान की खरीद पर दस प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी। उपस्थितजनांे ने नव स्थापित दुकान के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अवैध कॉलोनी, मार्केट और होटल पर ADA की कार्यवाही