कागारौल से लूटा गया एटीएम नहर में मिला कैश गायब

कागारौल से लूटा गया एटीएम नहर में मिला कैश गायब

कागारौल से लूटा गया एटीएम नहर में मिला कैश गायब

कागारौल से लूटा गया एटीएम नहर में मिला कैश गायब

कागारौल से लूटा गया एटीएम नहर में मिला कैश गायब [News VMH-Agra] आगरा के कागारौल से SBI का एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले बदमाशों का आज तक कोई पता नहीं है। 7 जनवरी की रात को हुई इस वारदात का आज पांचवा दिन है, पुलिस हाथ पैर मार रही थी, कि तभी पैसे से खली एटीएम चोर कैश निकालने के बाद नहर से बरामद हुआ है।

पांच दिन बाद नहर में एटीएम मिलने से पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं, एटीएम में 30 लाख से अधिक कैश था। एटीएम उखाड़ने की घटना आगरा के कागरौल थाने के पास स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम में सात जनवारी की रात को ही थी जिसकी जानकारी सुबह 8 जनवरी को हुई।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

सीसीटीवी में मैक्स पिकअप में एटीएम ले जाते हुए पांच चोर दिखाई दिए थे। एटीएम में 30 लाख कैश था, पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार सुबह फतेहपुर सीकरी के दूरा गांव के पास सिकरौदा नहर में ग्रामीणों ने एटीएम पड़ा हुआ देखा, एटीएम टूटा हुआ था।

एटीएम से कैश निकालने के बाद बदमाश उसे नहर में फेंक गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है, पुलिस टीमें जांच में जुटी हुई है। नवागंतुक कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ को यह वारदात आगरा के चोरों ने गिफ्ट में दी है जिस आगरा का चार्ज लिया उससे ठीक एक दिन यानि 8 जनवरी को इस वारदात का पता लगा था। “

National Youth Day: युवा पीढ़ी का दिन

Thanks For Write US