कहीं बिना जीएसटी के जेबरात तो कहीं कच्ची शराब बरामद : आगरा
Table of Contents
कहीं बिना जीएसटी के जेबरात तो कहीं कच्ची शराब बरामद : आगरा
कहीं बिना जीएसटी के जेबरात तो कहीं कच्ची शराब बरामद : आगरा [News VMH-Agra] स्टेटिक टीम के द्वारा की जा रही चेकिंग में आगरा कोतवाली के धूलियागंज और रावतपाड़ा में बिना जीएसटी बिल के 14 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले जा रहे व्यापारियों के कर्मचारियों को पकड़ा गया है। साथ ही जेवर जब्त करने की कार्यवाही की गई है।
जीएसटी का बिल नहीं था
मजिस्ट्रेट एफएसटी दक्षिण केदारनाथ दुबे और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने रविवार को एक टीम के साथ जांच की। पुलिस ने धूलियागंज में सोने के जेवरात सहित बाइक पर जा रहे सराफ सुमित वर्मा के कर्मचारी गुलफाम को 134 ग्राम सोना पकड़ा। इसकी मूल्य लगभग 9 लाख रुपये था। उसी तरह, रावतपाड़ा में सराफ सचिन गुप्ता के कर्मचारी अजीम को 5 लाख रुपये के चांदी के जेवर सहित पकड़ा गया। इन जेवरात से जुड़े जीएसटी संबंधित बिल नहीं दिखा सका। थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जेवर जब्त किए गए हैं।
Read This: कुल्हाड़ी के प्रहार से ग्रामीण कि हालत नाजुक, हमलावर फ़रार
हजार लीटर कच्ची शराब जब्त
उधर, जगदीशपुरा पुलिस ने गांव अंगूठी में रेलवे लाइन किनारे कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी। आरोपी नहीं पकड़े गए। शराब बनते हुए मिली। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि 1010 लीटर कच्ची शराब के साथ उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी भागने में सफल रहे। दो भट्ठी लगाकर शराब तैयार की जा रही थी। मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में टीम लगी है। बताते चलें इस शराब की कीमत बाजार में लगभग 50 हजार रुपये के लगभग है।