कलैक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

कलैक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

कलैक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

रिपोर्ट/रोहित यादव
VMH न्यूज़

मैनपुरी मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक डा. सी.आर. प्रसन्ना ने कलैक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुये कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि निर्वाचन के सम्बन्ध में जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उनका समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये किया जाये, राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों को समय से अनुमति प्रदान की जाये, सुविधा पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी निर्धारित समयसीमा में निस्तारण हो, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने जनपद के मतदाताओं, नागरिकों से कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति, मतदाता को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में कोई शिकायत, समस्या हो तो वह प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक ट्रांजिट हॉस्टल सभागार निकट पुलिस लाइन पर सम्पर्क कर अपनी समस्या संज्ञान में ला सकते हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम नवीन श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप आदि उपस्थित रहे।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US