IMG 20240118 WA0014

करहल में सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था ने किया सरानीय कार्य

करहल में सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था ने किया सरानीय कार्य
करहल में सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था ने किया सरानीय कार्य।

करहल में सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था ने किया सरानीय कार्य

रिपोर्ट रोहित यादव वी.एम.एच न्यूज़

जनपद मैनपुरी मे नगर क्षेत्र करहल की सामाजिक संस्था सोसायटी फाॅर ब्राइट फ्यूचर की सराहनीय पहल से जरुरतमन्द लोगों के चेहरे खिल गए। संस्था ने नगर के मोहल्ला काजी में कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों निर्धन एव जरुरतमंद लोगों को ऊनी गर्म कम्बल वितरित किए।इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी व नगर पंचायत के प्रधान लिपिक अजमत राहत ने गरीबो को कम्बल वितरित कर कहा कि दीन दुखियों निर्वलो पीड़ितो असहयो एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करना सबसे पुण्य कार्य , संस्था ने नगर में कम्बल वितरित कर पुनीत कार्य किया है संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद कासिम जान ने कहा कि सोसायटी फाॅर ब्राइट फ्यूचर का उद्देश्य समाजसेवा करना है प्रदेश में चलाए जा रहे सामाजिक कार्य के अभियान में आज बढ़ती सर्दी में कम्बल वितरित किये है , संस्था के वालियन्टर के अहम योगदान से संस्था प्रगति की ओर अग्रसर है करहल में अब तक गरीबों को वितरित किए गए ऊनी गर्म कम्बल में संस्था ने सबसे बेहतरीन क्वालिटी के आधा सैकडा से अधिक संख्या में ऊनी गर्म कम्बल बाटे। कार्यक्रम में रेहान कुरेशी मुहम्मद असलम मुहम्मद मुदस्सर अली आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US