करहल में मनाई गई तथागत भगवान बुद्ध की 2568वे जन्म जयंती
Table of Contents
करहल में मनाई गई तथागत भगवान बुद्ध की 2568वे जन्म जयंती
रिपोर्ट/रोहित यादव
VMH न्यूज
जिला मैनपुरी।ब्लॉक क्षेत्र करहल के ग्राम नानमई में तथागत बुद्ध के 2568 वें जन्म दिवस के बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर बौद्ध उपासकों ने बुद्ध वंदना के साथ तथागत बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर उन्हें याद किया धम्म यात्रा को जिलाध्यक्ष आगनवाड़ी कार्यकत्री सरिता शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने कहा है कि भगवान बुद्ध हमारे वंश के है हम लोगो को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए भगवान बुद्ध का जुलूस झाकियों के साथ नानमई से चलकर ,करहल चौराहा, तहसील,जैन कॉलेज होते हुए वापिस नानमई आकर समापन हुआ। नगर में जगह-जगह स्थानो पर बुद्ध के चित्र पर फूल अर्पित कर कैंडल जलाकर 2568 वें जन्म दिवस पर बुद्ध पूर्णिमा पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। करहल नगर वासियों ने धम्म यात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया।तपती धूप मे काफी जगह धम्म उपासकों की जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई धम्म यात्रा में आए अतिथियों ने अम्बेङकर पार्क पर डॉoभीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर यादो को ताजा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीराम बौद्ध ने किया।
इस अवसर पर राजेश प्रधान, अनोज कुमार , सुखलाल , हरिविलाश शाक्य, बबलू, महामहेंद्र बौद्ध, मनोज कुमार, दिनेश, रवि कुमार अजय कुमार प्रवेश कुमार, जयदेव रामौतार शाक्य रामसेवक शाक्य एत्यादि।
यह भी पढ़िए।
लोटस मेडिकल बस कैम्प में निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप मरीजों का हुआ सफल परीक्षण