4247571 HYP 0 FEATURE1711624759290
कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा
कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा

कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा

कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा [News VMH-Uttar Pradesh] इत्र नगरी कन्नौज में इत्र के साथ-साथ कई ऐसी चीजें बनती हैं, जो पूरी तरह से नेचुरल और बहुत खास होती हैं. ऐसे में कन्नौज में बनने वाला गुलाब जल अपने आप में एक अलग पहचान बनाए हुए है. यह गुलाब जल पूरी तरह से नेचुरल होता है. एक खास किस्म के गुलाब से यह तैयार होता है. यह ऐसा गुलाब जल है, जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक के लगभग सभी प्रोडक्टों में होता है.

कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा
कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा

इत्र व्यापारी द्वारा इस विशेष प्रकार के गुलाब जल को बनाया गया है. इसमें गुलाब जल के साथ-साथ कई ऐसी चीजों का प्रयोग किया गया है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये चेहरे से डेड सेल्स को पूरी तरह से खत्म कर सकता है. शक्ति गुलाब जल के नाम से आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

क्या है यूएसपी

यह रोज वॉटर ग्लोबल ग्रेडेड है, जिसका इस्तेमाल पूरे विश्व में किया जा सकता है. दमस नाम के एक विशेष प्रजाति के गुलाब से यह रोज वॉटर बनाया गया है. इसको खाने पीने के साथ-साथ स्किन में भी प्रयोग किया जाता है. नहाने के बाद उसके चेहरे पर लगाने के बाद अगर कोई भी कॉस्मेटिक आइटम प्रयोग किया जाए तो उसके साइड इफेक्ट ना के बराबर होंगे. ऐसे में या रोज वॉटर बहुत ही कारगर साबित होगा.

कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा
कन्नौज में बनता है ये खास फूलों का पानी गुलाब सा हो जाता है चेहरा

क्या बोले इत्र व्यापारी

इत्र व्यापारी विवेक नारायण मिश्रा बताते हैं कि हमने एक विशेष प्रयोग करके यह गुलाब जल तैयार किया है. इस गुलाब जल को खाने पीने के साथ-साथ स्किन टोनिंग के भी रूप में प्रयोग किया जा सकता है. इसकी कीमत ₹50 से शुरू होकर ₹500 लीटर तक है.

By news vmh

Sanjeev Chaturvediमेरा नाम संजीव चतुर्वेदी है, मैं पिछले 3 वर्षों से डिजिटल मीडिया के लिए काम कर रहा हूं, पिछले 2 वर्षों से मैं News VMH में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहा हूं, यहां मैं एक संपादक के रूप में भी काम करता हूं। मेरी शिक्षा अर्थशास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट है।sanjeevchaturvedi.holi@gmail.com8077205306

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *