ऑपरेशन जागृति के तहत चौपालों के माध्यम से किया जागरूक
ऑपरेशन जागृति के तहत चौपालों के माध्यम से किया जागरूक
ऑपरेशन जागृति के तहत चौपालों के माध्यम से किया जागरूक [News VMH Agra] रिपोर्ट/रोहित यादव वी एम एच न्यूज मैनपुरी।अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक मैनपुरी श्री विनोद कुमार के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना भोगांव के मो0 पुरोहिताना (कबीरगंज) वार्ड न0 12,थाना बेवर के पुराना बाजार वार्ड न0 11 ,थाना करहल के मो0 संघाईयान वार्ड न0 12 ,थाना किशनी मो0 कटरा भाग -1 वार्ड न0 01 कुसमरा, में जन चौपालो का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में आमजन को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया गया
- युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना।
- पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया ।
- नाबालिक बच्चियों/बच्चे जो किसी के बहकावे में आकर प्रेम-प्रसंग में घर से चले जाने के प्रति जागरूक किया ।
- जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु लोगों जागरूक किया गया। ऑपरेशन जागृति के अन्तर्गत आज जनपद के समस्त थानों के अन्तर्गत कुल 08 वार्डो में लगभग 326 महिलाओं, 246 पुरूषों,176 बालिकाओं,183 बालको सहित कुल 931 को जागरूक किया गया । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों की सहभागिता रही.