ऑपरेशन जागृति अभियान द्धारा बच्चो व महिलाओ को किया जागरूक
ऑपरेशन जागृति अभियान द्धारा बच्चो व महिलाओ को किया जागरूक
रिपोर्टर/गिरीश शाक्य
वी एम एच न्यूज
मैनपुरी।ऑपरेशन जागृति के संबंध में आज दिनांक 15.01.2024 को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम चीतई में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों के वर्तमान प्रधान ,पूर्व ग्राम प्रधान तथा निवर्तमान ग्राम प्रधानों, समस्त प्रत्याशी, स्कूल /कॉलेजों के अध्यापक, आशा बहुएं,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ती, कॉलेजों की छात्राएं एवं महिलाओं/बालिकाओं के साथ एक चौपाल का आयोजन कर उन्हे ऑपरेशन जागृति अभियान के अंतर्गत निम्न बिंदुओ के बारे में अवगत कराया गया।
◾महिलाओं को उन पर होने वाले वास्तविक अपराधों के बारे में जागरूक किया गया और सुरक्षा भावना उत्पन्न किया गया।
◾संपत्ति विवाद व घरेलू मामलों में महिलाओं को मोहरा बनाए जाने से रोकना l महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानून के दुरुपयोग के प्रति महिलाओं को सचेत किया गया।
◾ नाबालिग बच्चियों/बच्चे जो किसी के बहकावे में आकर या प्रेम प्रसंग में घर से चले जाने के प्रति जागरूक किया गया।
◾युवा बालिकाओं व महिलाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरूक व सचेत किया गया।
ऑपरेशन जागृति के अन्तर्गत आज जनपद के थाना औंछा अन्तर्गत लगभग 250 महिलाओं,200 पुरूषो,90 बालिकाओं,70 बालकों कुल 610 को जागरूक किया गया।
‘ऑपरेशन जागृति’ महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित मुद्दों पर जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर सघन आउटरीच प्रोग्राम है।