IMG 20240112 WA0020

ऑपरेशन जागृति अभियान के द्वारा पॉक्सो अधिनियम के प्रित किया बालक बालिकाओ को किया जागरूक

ऑपरेशन जागृति अभियान के द्वारा पॉक्सो अधिनियम के प्रित किया बालक बालिकाओ को किया जागरूक

रिपोर्ट रोहित यादव वी.एम.एच न्यूज़ 

मैनपुरी। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन जागृति’ अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक मैनपुरी श्री विनोद कुमार के निर्देशन में मिशन जागृति टीमों द्वारा थाना कुरावली के वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज अशोकपुर, थाना भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव,थाना बेवर के के पी सिंह कॉलेज तिलयानी व देवेश्वर राज कुमार इंटर कॉलेज, थाना औंछा के ग्राम अचलपुर, ग्राम औंछा, जमादार सिंह इंटर कॉलेज, थाना एलाऊ के ग्राम बघिरुआ, थाना कोतवाली के बी एल डी के इंटर कॉलेज गोशलपुर, सुगत इंटर कॉलेज व लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल देवी रोड मैनपुरी, थाना दन्नाहार के ग्राम बरौली में, थाना बिछवां के ग्राम नगला सेमर व ग्राम मरहरी में जन चौपालो का आयोजन कर ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में आमजन को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया गया

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

1. युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना। 

2. पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया । 

3. नाबालिक बच्चियों/बच्चे जो किसी के बहकावे में आकर प्रेम-प्रसंग में घर से चले जाने के प्रति जागरूक किया । 

4. जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु लोगों जागरूक किया गया। 

ऑपरेशन जागृति के अन्तर्गत आज जनपद के समस्त थानों के अन्तर्गत कुल 14 वार्डो/ स्कूल/ग्राम पंचायतों सहित लगभग 420 महिलाओं, 346 पुरूषों,787 बालिकाओं,543 बालको सहित कुल 2096 को जागरूक किया गया । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियों की सहभागिता रही।

Thanks For Write US