ऑटो की लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

अभिनन्दन जैन और विमल जैन
न्यूज वी.एम.एच

ऑटो की लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

इटावा-ऑटो की लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ,कब्जे से 01 ऑटो (लूट किया गया) , 02 अवैध तमन्चा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत बिरारी ले गये जहाँ ड्राइवर को पेशाव करने के बहाने से उतारकर ऑटो को उनके द्वारा चोरी कर लिया गया । सूचना पर तत्काल थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 144/2024 धारा 379 भादवि तरमीम धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाे इकदिल पुलिस टीम एवं एसओजी/सर्विलान्स टीम का गठन किया गया था जो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा मानिकपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि ऑटो की लूट करने वाले 03 लुटेरे ग्वालियर बाईपास के रास्ते भिण्ड जा रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्वालियर बाईपास तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान 01 ऑटो चोरबरी की ओर से आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का इशारा किया गया जिस पर ऑटो चालक द्वारा ऑटो को मोड़कर यमुना पुल की ओर भागने का प्रयास करने लगा तभी यमुना पुल पर चैकिंग कर पुलिस टीम को जरिये आरटी अवगत कराया गया जिस पर ऑटो सवार व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस टीम से दोनों ओर से घिरता देखकर ऑटो मानिकपुर बिशु गौशाला के पास ऑटो खड़ा करके पुलिस टीमों पर जान से मारने की नियत से 03 फायर किये गये । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई तो 01 गोली अभियुक्त अभय यादव पुत्र जगदीश सिंह के बांये पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 तमंचा , 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर सहित एवं 02 अन्य अभियुक्तों को मानिकपुर बिशु गौशाला के पास से गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 15,000-/ रुपये से पुरस्कृत किया गया है।

यह भी पढ़िए।

बाथरूम जाने से युवक की मौत

Thanks For Write US