Screenshot 2024 03 09 21 22 52 87 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

एक राय होकर युवक की हत्या करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

एक राय होकर युवक की हत्या करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

इटावा। 1 मार्च को वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलापुर निवासी राजीव उर्फ सिंटू की कर दी गई थी हत्या। मृतक राजीव के भाई ने महोला निवासी रॉकी यादव, अंशुल यादव, गौरव और जीतू समेत 5 लोगो पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा। अभियुक्तों ने बताया कि लिफ्ट मांगने के विवाद में की गई थी राजीव की हत्या।

हत्या में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा किया गया बरामद। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में शैलेन्द्र प्रताप गौतम क्षेत्राधिकारी सैफई, समित चौधरी थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ0नि0 श्री कृष्ण ने पुलिस टीम के साथ मिलकर किया गिरफ्तार।

न्यूज वीएमएच रिपोर्टर अभिनंदन जैन नंदू और विमल जैन की रिपोर्ट

मैनपुरी महाशिवरात्रि के दिन उमडा जन सैलाब

Thanks For Write US