image editor output image 1878694644 17076211675695353655075689163675

उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शक्ति भवन लखनऊ से आई लिस्ट

image editor output image 1878694644 17076211675695353655075689163675

उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शक्ति भवन लखनऊ से आई लिस्ट

इटावा – उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार शक्ति भवन लखनऊ से आई लिस्ट के रोस्टर अनुसार चेकिंग करने पर हाई पोटेंशियल फीडर पंजाबी कॉलोनी से संबंधित क्षेत्र दरी मोहल्ला ,कटरा शमशेर खां पास में नूरी,राजा, कालिमा, जुनैद ,शिव, रुखसाना, शाहिद, जीशान,खालिद, अनुज कुमार, सुमित 11 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गईl

जिसमे केबल कट/बायपास करके विधुत चोरी करते पकड़ा गया जिनकी धारा 135 में कार्यवाही करा दी गई है l

टीम में उपखण्ड अधिकारी आनंद पाल सिंह , विजीलेंस प्रभारी मनोज कुमार,अवर अभियंता राजकमल, , अनुराग त्रिपाठी आदि मौजूद रहे । इधर गोपनीय सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री के निर्देशन में विजय नगर चौराहे के समीप 3 लोगो को विधुत् चोरी करते पकड़ा गया सभी की धारा 135 में कार्यवाही करा दी गयी हैं l

टीम में अवर अभियंता राजेंद्र सिंह TG 2 पुस्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे l

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US