WhatsApp Image 2024 02 20 at 11.01.48 PM 2

उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने खाघ विभाग अधिकारी को दिया ज्ञापन

उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने खाघ विभाग अधिकारी को दिया ज्ञापन

उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने खाघ विभाग अधिकारी को दिया ज्ञापन

उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने खाघ विभाग अधिकारी को दिया ज्ञापन [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नाडु और विमल जैन] इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नें फूड एक्ट में विसंगतियों के चलते व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम को संबोधित ११ सूत्रीय मांग पत्र कचहरी सिस्थति खाघ विभाग के दफ्तर पहुंच कर जिला अभिहित अधिकारी को सौंपा।

उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने खाघ विभाग अधिकारी को दिया ज्ञापन

कठिनाइयो को जल्द दूर करने का अनुरोध किया

व्यापारियों का कहना था कि एफ एस एस ए आई द्वारा खाद्य पदार्थों के व्यापारियों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन व सैंपलिंग आदि का कार्य किया जाता है जिसमें व्यापारियों को अनेकों कठिनाई आ रही है। व्यापारी नेताओ ने खाद्य व्यापारियों की कठिनाइयो को जल्द दूर करने का अनुरोध किया गया। व्यापारी नेताओ ने खाद्य विभाग द्वारा जांच के नाम पर खाद्य विभाग द्वारा किये जा रहे व्यापारियों के शोषण पर लगाम लगाने का अनुरोध किया।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

आगरा में जला शव बरामद पुलिस जाँच में जुटी

Thanks For Write US