इस रिंग रोड पर चले संभलकर जा सकती है जान कौन है इसका जिम्मेदार
Table of Contents
इस रिंग रोड पर चले संभलकर जा सकती है जान कौन है इसका जिम्मेदार
इस रिंग रोड पर चले संभलकर जा सकती है जान कौन है इसका जिम्मेदार [News VMH-Agra] जब किसी इनर रिंग रोड का नाम जहन में आता है, तो सबसे पहले दिमाग में चिकनी सड़क की तस्वीर आती है, और हो भी क्यों नहीं पिछले १० वर्षों में भारत ने सड़क के ऊपर बहुत काम किया है, जिससे देश के किसी भी कौन से कहीं भी जल्दी और सुगमता से पहुंचा जा सकता है।
असंतुलित हो सकता है वाहन
लेकिन हम बात यहाँ पर उस रिंग रोड़ की कर रहे हैं, जहाँ पर रोड़ पर कई सारे गड्ढे हैं, और वो गड्ढे ऐसे हैं कि अगर आप तेज रफ़्तार से आ रहे हैं, तब आपकी गाड़ी इन गड्ढों में चली जाती है तो असंतुलित होकर दुर्घटना का कारण बन आपकी जान भी ले सकती है।
गहरे गहरे गड्ढे हैं
जी हाँ आपने सही पढ़ा हम बात कर रहे हैं आगरा इनर रिंग रोड की, जहाँ लम्बे लम्बे और गहरे गहरे गड्ढे हैं, अगर आप बाइक सवार हैं, तो आपको अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ये गड्ढे जानलेवा हैं, आप की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है, और अगर आप कार सवार हैं, तब भी आपको संभल कर चलने की जरूरत है, क्योंकि इन गड्ढों का आकर इतना बड़ा है कि एक बार अगर आपकी कार इसमें चली गई तो असंतुलित १०० प्रतिशत हो जाएगी और आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।
टोल टैक्स की भी होती है वसूली
आपको यह भी बता दें कि इस रोड़ पर चलने का आपसे टोल टैक्स भी लिया जाता है। टोल टैक्स लेना ही सरकार का परम कर्तव्य है, ये टोल टैक्स आपको मिलने वाली सुविधाओं के एवज में लिया जाता है। इसके उत्तरदाई लोगों ने आज तक कोई भी जबाव नहीं दिया, तो वो आज भी नहीं देंगें। आपकी जिंदगी है अगर आप इन गड्ढों से बचकर सही सलामत घर पहुँच जाएं तो भगवान का शुक्रिया अवश्य किया करिए।
साहब को न जगाएं
साहब को चैन से सोने दीजिए, उनको नींद से जगाने से कोई असर नहीं पड़ना, ये मैं इसलिए बोल रहा हूँ, क्योंकि जिस रोड़ पर ये गड्ढे हैं वहां से रोज कोई न कोई VIP आता जाता है, लेकिन इनको ये गड्ढे दिखाई नहीं देते। जब तक दो चार लोगों की जान नहीं चली जाती, तब तक इस प्रकार की कमियों का कोई भी संज्ञान नहीं लिया जायेगा, शायद इन्ही अधिकारीयों को यमदेव ने पार्टनरशिप दे रखी है, ये भारत सरकार के साथ साथ यमराज के लिए भी कार्य करते हैं।