आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कोल्ड स्टोरेज का फीता काटकर किया शुभारंभ
Table of Contents
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कोल्ड स्टोरेज का फीता काटकर किया शुभारंभ
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कोल्ड स्टोरेज का फीता काटकर किया शुभारंभ [News VMH-Hardoi, Arun Shukla]आबकारी मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत.
गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
हरदोई। जनपद के मल्लावां विकास खण्ड के गांव मुनौरापुर-गोपलिया स्थित मिथिलेश कोल्ड स्टोरेज का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा गया है। उन्होंने भाजपा नेता व पिता नरेश अग्रवाल की भूमिका व क्षेत्र से जुड़ाव का हवाला देते कहा कि उनका प्रयास है कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के चहुमुंखी विकास की लहर में हरदोई विकसित जनपद की श्रेणी में गिना जाए।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बधाई दी
प्रदेश देश का मुख्य निवेशक बन गया है जिसमें प्रत्येक वर्ग का सहयोग रहा है। कोल्ड स्टोरेज संचालक सम्पूर्णानन्द सिंह पूनम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक कुमार सिंह, सचिदानन्द सिंह सहित क्षेत्र के मौजूद किसान, प्रधान, बीडीसी, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ये रहे मौजूद
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती, पीके वर्मा ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विकसित व समृद्ध के लिए सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए पार्टी को मजबूती पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमजीत सिंह पम्मी, विशाल जायसवाल,चेयरमैन अनुराग मिश्र, विजय कुमार, कौशल किशोर,जिला पंचायत सदस्य विवेक कुमार, रवि वर्मा, विनीत सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।