WhatsApp Image 2024 01 08 at 6.12.19 PM 1

आग से दो मासूम बच्चियों की जलने से हुई मौत

आग से दो मासूम बच्चियों की जलने से हुई मौत

आग से दो मासूम बच्चियों की जलने से हुई मौत

आग से दो मासूम बच्चियों की जलने से हुई मौत [News VMH-Mainpuri, Rohit Yadav] खबर जनपद मैनपुरी से परैत हुई है यहाँ पर आग में दो बच्चियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई, सर्दी अधिक होने की वजह से माँ प्लास्टिक की चारपाई पर दोनो बेटियों को लिटाकर व चारपाई के नीचे आग रख कर छत पर चली गई।

जब मां छत से लौटकर आई तो देखा दोनों बच्चियां बुरी तरह झुलस चुकी थी, दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में मैडिकल कॉलेज सैफई में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मर्त घोषित कर दिया, दोनों बच्चियों की मौत से घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

दरअसल सर्दी अधिक होने की वजह से माँ ने ही बच्चियों को लिटा क्र उसके नीचे आग जला गई थी, अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि आग की गर्मी से प्लास्टिक की चारपाई ग्राम हो क्र पिघल गई, जिससे चारपाई पर लेटी दोनों बच्चियां गंभीर स्थिति से झुलस गईं जिसके चलते उनकी मौत हो गई पूरा मामला जनपद मैनपुरी के औंछा कस्बा के मैनपुरी रोड के पास का है।

पुलिस ने पकडे जुआरी: मल्लावां

Thanks For Write US