आग बरसाने वाले जंगी जहाज: ईरान से कितना आगे है इजराइल
Table of Contents
आग बरसाने वाले जंगी जहाज:ईरान से कितना आगे है इजराइल
आग बरसाने वाले जंगी जहाज: ईरान से कितना आगे है इजराइल [News VMH-New Delhi] ईरान के इजराइल पर ड्रोन हमले के बाद से दोनों देशों के बीच जंग के आसार बन रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इजराइल अपने खतरनाक बमवर्षक विमानों का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में कर सकता है। इससे पहले ही इजराइल ने अपने एयरो डिफेंस सिस्टम को भी लॉन्च कर दिया है, जो किसी भी हमले को आसानी से नाकाम कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन विमानों की मदद से इजराइल अपनी खोई हुई साख को फिर से हासिल कर सकता है।
किस तरह के हैं दुश्मन पर तबाही मचाने वाले ये बम
स्टेफर्ड मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली एयरफोर्स अपने खतरनाक जंगी जहाजों F-35 को ईरानी परमाणु ठिकानों पर हमले के मद्देनजर ही तैयार कर रहा है। उसने F-35आदिर स्टील्थ फाइटर्स को ज्यादा उन्नत बना रहा है। 2016 से ही इजरायल ने इन स्मार्ट विमानों को अपने जंगी जहाजों के बेड़े में शामिल किया था।
Read This: दुबई में बारिश से हाहाकार, 24 घंटे में बरसा 2 साल जितना पानी
स्पेशल टैंकों से लैस हैं ये युद्धक विमान
बताया जा रहा है कि F-35 जंगी जहाजों में स्पेशल टैंक लगे होते हैं, जिनमें ज्यादा से ज्यादा ईंधन भरा जा सकता है।
1000 किलो की युद्धक सामग्री ले जा सकते हैं ये विमान
इजरायली एयरफोर्स ने F-35 जंगी जहाजों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें 1000 किलो तक की युद्धक सामग्री यानी बम, हथियार वगैरह ले जाए जा सकते हैं। इन विमानों की सबसे बड़ी खासियत इनमें लगने वाले सुपर पेनेट्रेशन बम हैं, जो इसे बेहद खतरनाक और मारक बनाते हैं।
कैसे काम करेंगे ये स्मार्ट विमान
इजरायली एयरफोर्स ने F-35 विमानों की मारक क्षमता में कई टेस्ट के दौरान इजाफा कर लिया है। ये विमान ईरान के उन मानव रहित ड्रोन का भी पता लगाने में सक्षम हैं।
Read This: आगरा में दो हादसे में बुझे दो घर के चिराग
ऐरो-2 और ऐरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से दुश्मन चित
इजरायल के पास एक ऐसा मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी है, जो दुश्मन के किसी भी हमले को विफल करने में सक्षम है। इसकी तारीफ उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी की है।