IMG 20240406 WA0002

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात बाहन से से टकराई बस

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात बाहन से से टकराई बस
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात बाहन से से टकराई बस

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात बाहन से से टकराई बस

फ़तेहाबाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 34 पर हमीरपुर से दिल्ली जा रही बस अज्ञात बाह  से टकराई बस परिचालक घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की किलोमीटर 34500 पर हमीरपुर से दिल्ली जा रही बस अज्ञात बांध से टकरा गई चालक रवि पुत्र रामबाबू निवासी कोतोड़ जिला जालौन चल रहा था बस में कुल 30 सावरिया सवार थी बस ओवरटेक करते समय बस की साइड अज्ञात बांध से टकरा गई इस दौरान बस का शिक्षा छटग्रस्त हो गया बस में बैठी किसी भी सवारी को चोट नहीं आई वही कंडक्टर मनजीत सिंह को शिक्षा लगने से हल्की चोट आई है घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची उप्र की टीम मौके पर पहुंची और घायल का उपचार कराया गया तथा चालक बस को लेकर अपने गंतव्य पर प्रस्थान हो गया।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

फतेहाबाद से संवाददाता विपिन शर्मा की रिपोर्ट

मंडी समिति प्रवर्तन दल की गाड़ी की टक्‍कर से सड़क पर गिरे मासूम को बस ने कुचला, मौके पर मौत

Thanks For Write US