IMG 20240320 WA0019

आगरा में बम मिलने से हड़कंप

आगरा में बम मिलने से हड़कंप

आगरा बिग ब्रेकिंग

बम मिलने से मचा हड़कंप, कई थानों का पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचा

पंप के पास बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया, बम की सूचना मिलते ही तुरंत एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी मौक़े पर पहुँच गए। एसीपी ने तुरंत रोड को डाइवर्ट कराया और बम डिस्पोजल दस्ते को बम मिलने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल दस्ता जैसे ही मौके पर पहुंचा और बम को स्कैन किया वैसे ही खतरे की घंटी बज गई। बम डिस्पोजल दस्ते और पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर मौजूद सभी लोगों को घटनास्थल से काफी दूर तक हटाया गया।

बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा बम का परीक्षण करने के बाद शहर से बाहर ले जाया गया। थाना जगदीशपुरा का है पूरा मामला।

न्यूज वीएमएच रिर्पोटर कृष्णकांत दुबे की रिपोर्ट

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का हुआ समापन

Thanks For Write US