आगरा में नई टाउनशिप मार्च के पहले सप्ताह में होगी प्रारम्भ
Table of Contents
आगरा में नई टाउनशिप मार्च के पहले सप्ताह में होगी प्रारम्भ
आगरा में नई टाउनशिप मार्च के पहले सप्ताह में होगी प्रारम्भ [News VMH-Agra] उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रस्तावित नई टाउनशिप के लिए बेनामी अगले सपताह से हो जायेंगें यहाँ भूमि के लिए 655 करोड़ रुपए प्रतावित किये गए हैं।
ककुआ और भांडई के पास बनेगी ये टाउनशिप
आगरा में ग्वालियर रोड पर ककुआ और भांडई के पास नई टाउनशिप विकसित की जानी है। इसके लिए 138 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी जाएगी, 898 किसानों ने अपनी जमीन देने की सहमति दे दी है। इसके साथ ही नई टाउनशिप के लिए आपत्ति मांगी गईं थी उनका भी निस्तारण किया जा चुका है।
प्रॉपर्टी खरीदने का करें इंतज़ार
आगरा की इस टाउनशिप से उन लोगों का सपना पूरा होगा जो एडीए के द्वारा भूमि खरीदना चाहते हैं, यह एक अच्छा मौका है, यह टाउनशिप सिकंदरा योजना की तरह डबलप की जाएगी, अगर आप भी कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो कुछ दिन रुकजाना बेहतर होगा।
अगले सप्ताह से बैनामे
नई टाउनशिप के लिए एडीए ने पूरी तैयारी कर ली है लेकिन अधिकारियों के तबादले होने के कारण बैनामे शुरू नहीं हो पाए थे, एडीए सचिव क्रांति शेखर सिंह का कहना है कि पूरी तैयारी कर ली गई है, अगले सप्ताह से बैनामे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।