image 10

आगरा के थाना डौकी डौकी क्षेत्र में अवैध पटाखे की फैक्ट्री

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में अवैध पटाखे की फैक्ट्री

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में अवैध पटाखे की फैक्ट्री

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में अवैध पटाखे की फैक्ट्री पैतीखेड़ा तालाब के पास मैं अवैध रूप से चल रही है ,इस फैक्ट्री में एक बार बड़े पैमाने पर हो चुका है भयंकर तरीका से विस्फोट ,इतना बड़ा विस्फोट हुआ था किलोमीटर तक धमाकों की आवाज गुंजती रही घंनटे तक ,थाना क्षेत्र के गांव पैती खेड़ा गांव में एक पटाखे की फैक्ट्री काफी समय से चल रही है.

लाइसेंस धारकों की आड़ में बाहर के लोग बम विस्फोट जैसी अवैध सामग्री का प्रयोग करते हैं टनों के हिसाब से माल तैयार होता है अवैध पटाखा फैक्ट्री होने की जानकारी थाना डौकी पुलिस को है फैक्ट्री संचालक मेरठ के बताए जाते हैं पैतीखेड़ा मैं कुछ लाइसेंस धारक हैं आतिशबाजी की उनके लाइसेंसों की आड़ में बड़े पैमाने पर बम विस्फोट के आइटम बनाई जाती हैं लाइसेंस की जानकारी ग्रामीणों को है कच्चा बारूद 15 .KG किलोग्राम का महज 450 किलोग्राम पक्का माल रखने का लाइसेंस है।

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

यह भी पढ़ें।

Thanks For Write US