अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार
अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार
इटावा-सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया सेल इटावा एवं थाना सैफई पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया सैल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही थी, इसी दौरान 01 युवक का 03 अवैध तमंचों के साथ वायरल फोटो प्राप्त हुआ । जिसके संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त कर थाना सैफई को अवगत कराया गया।
जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सैफई पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, इसी क्रम में थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रकुइया नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 अभियुक्त को नगला केहरी टेढ़ तिराहे के पास से अवैध तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
न्यूज वीएमएच रिर्पोटर अभिनंदन जैन नंदू और विमल जैन की रिपोर्ट