Ekdil

अक्षत कलश यात्रा निकाली गई

अक्षत कलश यात्रा निकाली गई

अक्षत कलश यात्रा निकाली गई

अक्षत कलश यात्रा निकाली गई [News VMH-Ekdil] इकदिल, इटावा। श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समिति इकदिल द्वारा भव्य पूजित अक्षत को लेकर नगर भ्रमण किया गया । यात्रा इकदिल चौराहा हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होकर सड़क बाजार होते हुये इकदिल थाना परिसर स्थित शिव हनुमान मन्दिर पर यात्रा का समापन हुआ। आचार्य विनय कुमार द्विवेदी पूर्व खण्ड कार्यवाह ने विधिवत वेद मन्त्रों से कलश स्थापित कराया तथा खंड कार्यवाह पंकज पचौरी ने हनुमान चालीसा का पाठ श्रीराम स्तुति तथा आरती की। कलश यात्रा के दौरान नगर में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

जिसमें विशेष रुप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक राजेन्द्र जी, इकदिल खंड संघ चालक आदित्य मिश्रा, विभाग प्रचारक यशवीर जिला प्रचारक शिवम जिला समरसता प्रमुख प्रमुख शिवराम जिला सम्पर्क प्रमुख अजय दीक्षित जिला पर्यावरण प्रमुख महेन्द्र सिंह चौहान, नगर कार्यवाह सर्वजीत खण्ड बौद्धिक राघवेन्द्र तिवारी, मातृशक्ति प्रान्त संयोजिका सीमा जादौन, पूर्व समरसता प्रमुख मनोज कुमार तिवारी, अजय मिश्रा, प्रेम नारायण त्रिपाठी, डॉ.सुशील सम्राट, आयुष, मनीष, सहित संघ के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

इकदिल से सुशील सम्राट व आसिफ

चोरों ने सभासद के घर पर बोला धावा

Thanks For Write US