संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का 3 सप्ताह बाद चंबल किनारे मिला शव
![संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का 3 सप्ताह बाद चंबल किनारे मिला शव 2 संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का 3 सप्ताह बाद चंबल किनारे मिला शव](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2024/01/images-41167337517583744771.jpg?resize=739%2C415&ssl=1)
Table of Contents
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का 3 सप्ताह बाद चंबल किनारे मिला शव
![](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2023/12/ezgif.com-animated-gif-maker.gif?fit=600%2C200&ssl=1)
आगरा ब्रेकिंग…
मामला मध्य प्रदेश सीमा के थाना महुआ के विंडवा गांव के नीचे चंबल किनारे का है। बीते 6 जनवरी को बाजार आया था युवक अचानक लापता हुआ था।
परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मध्य प्रदेश सीमा में चंबल किनारे मिला,क्षत-विक्षिप्त शव, पुलिस ने शिनाख्त कर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने युवक के साथ जताई अनहोनी की आशंका पुलिस मामले की जांच में जुटी।
न्यूज वीएमएच रिपोर्टर कमलेश गहलोत की खास रिपोर्ट