युवा मतदाता मेले का आयोजन-मतदाता बन करे अपने मताधिकारी का प्रयोग उपजिलाधिकारी
Table of Contents
युवा मतदाता मेले का आयोजन-मतदाता बन करे अपने मताधिकारी का प्रयोग उपजिलाधिकारी
फतेहाबाद भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर युवा मतदाता मेले का आयोजन उपजिलाधिकारी ने पंजीकरण कर की शुरूआत। सोमवार को बी डी एम महाविधालय में युवा मतदाता मेले का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार के द्वारा छात्रा रवीना का नये मतादाता के लिए फार्म छ भर पंजीक रण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि हम यदि अठारह वर्ष की उम्र पूरी कर चुके है तो अपना मतदाता पंजीकरण कराये और अपने मताधिकार से अपनी पंसन्द की सरकार चुने। तथा जो पहले से मतदाता है उनको शपथ दिलाई कि वह अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करे। वही तहसीलदार आशीष त्रिपाठी ने छात्रों को बताया कि किस तरह हम अपने मताधिकारी से अच्छे जनप्रतिनिधि चुन सकते है जो आपकी बेहतरी के लिए कानून बनाये। वही ए सी पी गिरीश कुमार ने बताया कि आप अपने मताधिकारी से गलत काम का विरोध कर सकते है और अपने मताधिकारी से लोकतंत्र को मजबूत कर सकते है कार्यक्रम में सबसे पहले माँ सरस्वती कि चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में नायव तहसीलदार प्रमोद कुमार प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार चौहान नरेन्द्र पालसिह प्रधानाचार्य पी सी मैथ्यू आदि प्रमुख थे।
विज्ञान प्रदशर्नी में उतकृष्ष्ठ माँडल माने पर छात्र को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
फतेहाबाद सैण्ट जेवियर स्कूल में विज्ञान प्रदशर्नी में सबसे अच्छा माँडल बनाने पर छात्र नितिन को उपजिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल मेहनाकर किया सम्मानित। सैण्ट जेवियर स्कूल के द्वारा एक विज्ञान प्रदशर्नी का आयोजन किया गया था जिसमें विधालय के सभी छात्रो के द्वारा भाग लिया गया था। जिसमे ंसबसे अच्छा माँडल बनाने पर सोमवार को उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार ए सी पी गिरीश कुमार सहित तहसीलदार फतेहाबाद के द्वारा नितिन शर्मा को प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधालय प्रबन्धक नरेन्द्र पालसिह प्रधानाचार्य पी सी मैथ्यू आदि प्रमुख थे।
फतेहाबाद से संवाददाता विपिन शर्मा की रिपोर्ट