image 19

भीषण ठंड मे आग जलाकर तापते लोग

भीषण ठंड मे आग जलाकर तापते लोग

भीषण ठंड मे आग जलाकर तापते लोग

रिपोर्टर अरुण शुक्ला
वीएमएच न्यूज़

हरदोई ।जनपद में पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो रहे हैं बच्चे बूढ़े और जवान पशु पक्षी सभी बेहाल हैं। नगर पालिका द्वारा पर्याप्त मात्रा में अलाव नहीं जलवाया जा रहा है। तो मोहल्ला सुभाष पार्क में लोगों ने स्वतः अलाव जलाकर आग तापनी शुरू कर दी ।जिससे ठंड से बचाव हो सके। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस बार नगर पालिका की तरफ से पर्याप्त मात्रा में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलवाए जा रहे हैं।मांग की की अलाव जलवाये जाए।

यह भी पढ़िए।

Thanks For Write US