WhatsApp Image 2024 02 05 at 9.57.52 PM

पीसीएस बने अनेक सिंह का फतेहाबाद में जगह-जगह स्वागत

पीसीएस बने अनेक सिंह का फतेहाबाद में जगह-जगह स्वागत

फतेहाबाद से संवाददाता विपिन शर्मा की रिपोर्ट

फतेहाबाद अनेक सिंह बघेल के द्वारा पीसीएस परीक्षा पास होने के बाद सोमवार को फतेहाबाद मैं आने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। सादलियापुरा गांव में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह धनगर ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच से किसान का बेटा पीसीएस परीक्षा पास कर पाया जहां ।सदलियापुरा में बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित हुए और उनके द्वारा मुकुट सपा तथा माला पहनकर तथा अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा बैठकर स्वागत किया इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश धनगर ने कहा है कि अनेक सिंह के द्वारा युवाओं के लिए एक रोड मैप तैयार किया है कि सुविधा ना हो तो भी हम लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं अनेक सिंह एक सामान्य से परिवार में जन्म लेने वाला यह परीक्षा पास कीहै जहां मां का साया बचपन में ही उठ गया था पिता ने परवरिश की, लेकिन अनेक सिंह ने मेहनत और लगन से पीसीएस की परीक्षा पास की मैं क्षेत्र के युवाओं से आवाहन करना चाहता हूं कि वह भी मेहनत और लगन से फतेहाबाद क्षेत्र का नाम रोशन करें इससे पूर्व फतेहाबाद के फिरोजाबाद किराए पर पूर्व प्रधान अमर सिंह बघेल के द्वारा स्वागत किया गया। अवसर पर डोगर सिंह डाक्टर शेर सिंह चौहान प्रधान पति, हरि सिंह बघेल ,महावीर सिंह बघेल ,संजय बघेल, पूरन सिंह बघेल ,खूबचंद ,तेजवीर सिंह ,अतिवीर सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

Thanks For Write US