नीरज त्रिपाठी बीजेपी के इलाहाबाद सीट से प्रत्याशी, जानिए कौन हैं ये
Table of Contents
नीरज त्रिपाठी बीजेपी के इलाहाबाद सीट से प्रत्याशी, जानिए कौन हैं ये
नीरज त्रिपाठी बीजेपी के इलाहाबाद सीट से प्रत्याशी, जानिए कौन हैं ये [News VMH] प्रयागराज. प्रयागराज की इलाहाबाद संसदीय सीट पर बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने नीरज त्रिपाठी को इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. टिकट की घोषणा होते ही नीरज त्रिपाठी के सिविल लाइन के लोहिया मार्ग स्थित आवास पर बधाई देने वाले पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लगा हुआ है.
आभार जताया है
टिकट घोषणा के बाद सबसे पहले नीरज त्रिपाठी ने अपने दिवंगत पिता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के चित्र पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया और उसके बाद बातचीत करते हुए उन्होंने खुद पर भरोसा जताने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.
Read This: जनेश्वर मिश्र पार्क भी पड़ जायेगा फीका, ऐसा होगा नया पार्क, जल्द होगा उद्घाटन
राजनीतिक माहौल होने का उन्हें लाभ जरूर मिलेगा
उन्होंने कहा कि भले ही वह अब तक सक्रिय राजनीति में नहीं थे, लेकिन परिवार में राजनीतिक माहौल होने का उन्हें लाभ जरूर मिलेगा. उनका कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय केशरी नाथ त्रिपाठी उनके राजनीति में जाने के खिलाफ थे. लेकिन अब उनके ना रहने पर जो दायित्व पार्टी ने उन्हें सौंपा है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.
नीरज त्रिपाठी यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता हैं
नीरज त्रिपाठी की पत्नी कविता त्रिपाठी ने भी कहा है कि उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता से आशीर्वाद और सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर देगी. बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के मुताबिक उन्हें टिकट मिलने का आभास एक दिन पहले ही हो गया था. इसलिए उन्होंने कुछ पुराने कार्यकर्ताओं से सहयोग देने की बात भी कही थी.
Read This: गले में किसके नाम का नेकलेस पहने नज़र आईं जाह्नवी कपूर
पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
नीरज त्रिपाठी ने पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से भावुक अपील करते हुए मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर देश और प्रदेश में जो विकास कार्य हुए हैं उसके दम पर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. नीरज त्रिपाठी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट पर बड़े अंतर से जीत का भी दावा किया है. फिलहाल नीरज त्रिपाठी यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता हैं. बीजेपी ने उन्हें इलाहाबाद संसदीय सीट से मौजूदा सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया है.