WhatsApp Image 2024 01 16 at 10.36.58 PM

थाना कोतवाली क्षेत्र मे किया गया पैदल गस्त-एसपी सिटी, सीओ सिटी

थाना कोतवाली क्षेत्र मे किया गया पैदल गस्त-एसपी सिटी, सीओ सिटी, etawah, Etawah Breaking, Etawah Breaking News, Etawah City News, Etawah daily News, Etawah Daily Update, Etawah Delhi Samachar, Etawah Hindi News, Etawah hindi samachar, Etawah Local, Etawah News, Lohari, News In Hindi, News VMH,

थाना कोतवाली क्षेत्र मे किया गया पैदल गस्त-एसपी सिटी, सीओ सिटी

थाना कोतवाली क्षेत्र मे किया गया पैदल गस्त-एसपी सिटी, सीओ सिटी [News VMH-Etawah, चौ. अभिनन्दन जैन नंदू और विमल जैन] इटावा-थाना कोतवाली क्षेत्र मे पैदल गस्त किया गया आगामी त्यौहारों गुरू गोविंद जंयती एंव गणतंत्र दिवस को सकुशल संपन्न कराने हेतु एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन मे एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी एंव सीओ सिटी अमित कुमार द्वारा क्षेत्र शास्त्री चौराहे से होते हुऐ नगरपालिका चौराहा तक पैदल गस्त करते हुऐ आम लोगों से संवाद किया गया एंव उनको सुरक्षा के प्रति आश्रस्त किया गया
इस दौरान थाना कोतवाली प्रभारी थाना सिविल लाइन प्रभारी एंव पुलिस के अन्य अधिकारी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सरिता भदौरिया ने की नई क्रेटा लांच

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

Thanks For Write US