Table of Contents
जेल में शहीद हुए कम्युनिस्ट क्रांतिकारी की पुण्य तिथि
जेल में शहीद हुए कम्युनिस्ट क्रांतिकारी की पुण्य तिथि [News VMH-Hardoi, रिपोर्टर अरुण शुक्ला] हरदोई।सेंट्रल जेल में शहीद हुए कम्युनिस्ट क्रांतिकारी की यादगार में उनकी पुण्य तिथि में शहादत दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रताप नारायण कनौजिया ने की।और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
गोसवा निवासी कम्युनिस्ट क्रांतिकारी के शिवनाथ त्रिवेदी
कोतवाली क्षेत्र के गांव गोसवा निवासी कम्युनिस्ट क्रांतिकारी के शिवनाथ त्रिवेदी को 23 जनवरी 1979 में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शहीद हो गए थे। क्रांतिकारी कम्युनिस्ट नेता कामरेट शिवकुमार मिश्र के द्वारा इस स्मारक का शिलान्यास किया गया था। जिनकी यादगार में अध्यक्षता कर रहे प्रताप नारायण कनौजिया ने बताया कि उनके शहादत को प्रणाम करता हूं और वह एक क्रांतिकारी सिपाही थे जो गरीबों मजदूरों के मसीहा थे।उन्होंने जनता के हित में जेल गए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मनोहर लाल फौजी, प्रमुख वक्ता ओमप्रकाश, देवी चरण, चंद्र प्रकाश, विजय त्रिवेदी, लालाराम, ललित त्रिवेदी,अनूप कुमार, सहित क्षेत्र के तमाम लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
जिला गंगा समिति, वन बन्दोबस्त समिति की बैठक की समीक्षा