कन्नौज से अखिलेश की जगह तेज प्रताप यादव तो बलिया से ये होंगे प्रत्याशी

Table of Contents
कन्नौज से अखिलेश की जगह तेज प्रताप यादव तो बलिया से ये होंगे प्रत्याशी
कन्नौज से अखिलेश की जगह तेज प्रताप यादव तो बलिया से ये होंगे प्रत्याशी [News VMH] एक तरफ मौसम का पारा चढ़ते जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 का तापमान बढ़ता जा रहा है। सोमवार को समाजवादी पार्टी ने दो प्रत्याशियों के नाम का लिस्ट जारी किया। जिसमें कन्नौज से लोकसभा (42) से तेज प्रताप यादव और बलिया (72) से सनातन पांडेय का नाम है। 2019 में बलिया लोकसभा से सनातन पांडेय चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार 2024 चुनाव में भी सपा ने फिर से प्रत्याशी बनाया है।

2007 में रहे विधायक सनातन
सनातन पाण्डेय 2007 से 2012 तक बलिया के तत्कालीन चिलकहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। 2013 से 2017 तक जब प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के रुप में इन्होंने कार्य किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पांडेय ने 453595 मत प्राप्त किया था। 15519 मत से चुनाव हार गये थे। जहां वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद बने।
Read This: केजरीवाल की अंतरिम जमानत की मांग को कोर्ट ने ठुकराया, लगाया 75000 का जुर्माना
पार्टी में छाई खुशी की लहर
सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा जारी लिस्ट पर खुशी जाहिर होने लगी है। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने सनातन पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को पूरे जनपद की तरफ़ से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबंधन में सम्मिलित सभी दल के कार्यकर्ता इस निर्णय से अहलादित हैं। इंडी गठबंधन के सभी लोग मिलकर बलिया लोकसभा में परिवर्तन की आंधी लाएंगे।

कांटे की होगी लड़ाई
अब लड़ाई कांटे की बताई जा रही है। एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी ने पहले ही पूर्व प्रधानमन्त्री स्व चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर उम्मीदवार बनाया है। बीएसपी ने गाजीपुर निवासी लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है।