Screenshot 2024 03 09 20 59 25 44 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

“उत्तर प्रदेश में लोकसभा बीजेपी की 80 सीट जीतेगी”

“उत्तर प्रदेश में लोकसभा बीजेपी की 80 सीट जीतेगी”

मैनपुरी ब्रेकिंग रिपोर्ट – रोहित यादव 

मैनपुरी लोकसभा पर होगा बीजेपी का कब्ज़ा है। सपा प्रत्याशी को बीजेपी हरा देगी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा बीजेपी की 80 सीट जीतेगी। विपक्ष ने जो आरोप बीजेपी पर लगाय है  बह आरोप निराधार। ईडी हो य सीबीआई हो सब अपना काम कर रही है एजेंसी। बीजेपी ने अभी खिड़की खोली है दरवाज़ा नहीं खोला है – जयबीर सिंह 

Astrologer Sanjeev Chaturvedi

अगर दरवाज़ा खोल दिया तो सभी पार्टी के नेता बीजेपी में होगे केवल पार्टी के मुखिया ही बचेंगे। बीजेपी नेशनल पार्टी है टिकिट पर विचार मंथन के बाद टिकिट फ़ाइनल होती है। सबसे पहले 51 सीट बीजेपी ने घोषित की है बाक़ी जल्द हो जाएगी। अगर पार्टी जयबीर को चुनाव लगाएगी तो बीजेपी मज़बूती से चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी में प्रत्याशी नहीं कमल निशान से चुनाव लड़ा जाता है। कैबिनेट मंत्री जयबीर सिंह आप अपनी विधानसभा पहुँचे थे। जयबीर सिंह के आज जनपद में कई कार्यक्रम है। मैनपुरी में दर्जनों चौराहे पर बनी मूर्ति का उद्घाटन करेंगे।

वाइट-जयबीर सिंह – कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

मैनपुरी महाशिवरात्रि के दिन उमडा जन सैलाब

Thanks For Write US