आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police
![आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police 2 आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2024/05/Astrologer-Sanjeev-Chaturvedi-Call-Us-21.png?resize=750%2C500&ssl=1)
Table of Contents
आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police
![](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2023/12/ezgif.com-animated-gif-maker.gif?fit=600%2C200&ssl=1)
आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police [News VMH-New Delhi] पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (Goldi Brar) के मर्डर का दावा किया जा रहा था. कहा जा रहा है कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लेकिन इस मामले पर अब पुलिस का बयान सामने आया है.
![आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police 4 आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2024/05/image-26.png?resize=299%2C168&ssl=1)
मारा हुआ व्यक्ति कोई और
अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बराड़ की हत्या के दावों से जुड़ी रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया है. पुलिस का कहना है कि हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि जिस शख्स की अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या की गई है, वह गोल्ड़ी बराड़ नहीं है. हमें नहीं पता कि बराड़ की हत्या की अफवाह कैसे फैली. अंतर्राष्ट्रीय न्यूज वेबसाइट ने हमसे पुष्टि के बगैर गोल्डी बराड़ की हत्या की खबरें प्रकाशित करनी शुरू कर दी.
Read This: LG ने दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, नीति विरुद्ध की गई थी भर्ती
![आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police 5 आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2024/05/image-27.png?resize=191%2C263&ssl=1)
अमरीका से चला रहा है गतिविधियां
गोल्डी बराड़ फिलहाल अमेरिका में पनाह लेकर बैठा है और वहीं से लगातार पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, कनाडा में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. गोल्डी बराड़- लारेंस बिश्नोई गैंग के लोगों की दुश्मनी की वजह से अब भारत में नहीं बल्कि कनाडा, फिलीपींस और रूस तक में गैंगवार कर खून बहा रहा है.
![आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police 6 आतंकवादी गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर झूँठी: US Police](https://i0.wp.com/newsvmh.com/wp-content/uploads/2024/05/image-28.png?resize=700%2C393&ssl=1)
पाकिस्तान की मदद से बना आतंकवादी
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है. गोल्डी पाकिस्तान की मदद से भारत में आतंकवादी गतिविधियां करवाता है. वो कई हत्याओं, हथियारों की तस्करी में शामिल रहा. यहां तक कि वो हत्याओं के लिए शार्पशूटर भी दिलवाता रहा है. गोल्डी पहले क्रिमिनल माना जाता रहा लेकिन इसी साल केंद्र सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था.