अनुमान से अधिक दिख रहा वोटिंग का जोश, पार्टियों के अलग अलग दावे
Table of Contents
अनुमान से अधिक दिख रहा वोटिंग का जोश, पार्टियों के अलग अलग दावे
अनुमान से अधिक दिख रहा वोटिंग का जोश, पार्टियों के अलग अलग दावे [News VMH-New Delhi] लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग जारी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश के 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शुरू होने के बाद पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा से लेकर मेघालय में दोपहर 1 बजे तक बंपर वोटिंग देखने को मिली। वहीं, यूपी-बिहार और मध्यप्रदेश में भी वोटरों में जोश देखने को मिला।
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 4, यूपी की 8 और बिहार में 4 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु (39) और उत्तराखंड (5 सीट) की सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है। अब सवाल है कि बंपर वोटिंग से किसे फायदा होगा।
सभी के अपने अपने दावे
बम्पर वोटिंग देखने के बाद सभी पार्टियां सोचने पर मजबूर हैं। INDIA गठबंधन का दावा है कि इस वोटिंग का सबसे अधिक लाभ उसके गठबंधन को होने वाला है, जनता भाजपा से नाखुश है जिसके कारण वोट की चोट की जा रही है। वही अगर भाजपा की बात करें तो उसका दावा है कि मोदी जी के नारे को पटल पर लाने के लिए जनता जनार्दन पूरे जोश के साथ वोटिंग करने निकला है, इसका शत प्रतिशत लाभ भाजपा और एनडीए गठबंधन को होगा।
Read This: घर में घुस युवक ने रेता महिला गला हालत नाजुक
सभी पार्टियां परेशान
ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो मतगड़ना में पता चलही जायेगा लेकिन, जिस हिसाब से वोटिंग हो रही है उस हिसाब से सभी के गणित फ़ैल होते नज़र आ रहे हैं। किसको कितना लाभ होगा, किसको कितना नुकसान होगा ये तो EVM ही बताएगी, लेकिन एक बात सच है कि इस मतदान से सभी पार्टियों के पेशानी पर चिंता की लकीरें जरूर देखी जा सकती हैं।